प्रशिक्षण : छोटे बच्चों के आधार और ’’लाड़ली बहना सेना’’ का हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत् ’’लाड़ली बहना सेना’’ और छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के जिम्मेदारों ने जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन तथा सहायक संचालक एवम प्रभारी रवीन्द्र मिश्रा के समन्वय से महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती यशोदा राजावत-लिपिक द्वारा पर्यवेक्षकों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार बनाने हेतु समझाईश दी गई। महिला एवं बाल विकास को भारत सरकार द्वारा आधार बनाने के लिए रजिस्ट्रार घोषित किया गया है। जिससे महिला एवं बाल विकास के समस्त हितग्राहियों के आधार आसानी से बन सके।
जिला रतलाम में 16 पर्यवेक्षकों की आधार बनाने हेतु आईडी एक्टिव है। 16 पर्यवेक्षकों के टेबलेट पर एल 1, एल 2 और ऑनबोर्डिंग की प्रोसेेस पूर्ण कर आधार बनाने का प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती राजावत द्वारा दिया गया।
लाड़ली बहन सेना का दिया प्रशिक्षण और महत्व पर डाला प्रकाश
राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर एवं सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या एवं परियोजना अधिकारी अनिल जैन द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण की विषय वस्तु प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा की साथ ही प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासा से उठे प्रश्नों का सरल और सटिक उत्तर देकर लाड़ली बहना सेना के महत्व पर प्रकाश डाला।
साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा की दी जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस विभाग से साईबर क्राईम और साईबर सुरक्षा के विषय में जानकारी मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार और मयंक व्यास द्वारी विस्तृत रूप से दी गई। चिकित्सा विभाग से सरला वर्मा-डिप्टी मीडिया अधिकारी उपस्थित हुई जिनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेण्टर रतलाम से प्रशासक शकुन्तला मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुंवर सिसोदया, जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक दिलीप सेठिया ने प्रशिक्षण दिया।