भारी बारिश : बाजना में हुई 11 इंच बारिश तो रतलाम में 10 इंच, रतलाम में है रविवार को भी है बारिश का रेड अलर्ट, कलेक्टर का आमजन से आह्वान

जिले में औसत बारिश लगभग 8 इंच

झमाझम भारी बारिश के दौर में भी आलोट में केवल सवा इंच बारिश

गत वर्ष के मुकाबले ढाई इंच से अधिक बारिश दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रतलाम जिले में बीते 24 घंटे में औसत रूप से करीब 8 इंच बारिश दर्ज हुई है सर्वाधिक बारिश बजाना क्षेत्र में 11 इंच से अधिक तो सबसे कम आलोट क्षेत्र में सवा इंच अधिक हुई है देखा जाए तो गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक ढाई इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग ने रतलाम सहित अन्य जिले को रविवार को भी रेड अलर्ट घोषित किया है। कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह जल वाले पर्यटक स्थल पर जाने से बचे।

मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना व्यक्ति की है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बुरहानपुर, खंडवा, आगर, देवास तथा नीमच जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी दे है इन जिलों में दो से चार इंच तक बारिश की संभावना है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

इसी तरह खरगोन बड़वानी उज्जैन तथा मंदसौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश की संभावना बताई है।

जिले में औसत रूप से करीब 8 इंच बारिश

स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में औसत रूप से रविवार सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 190.50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बाजना क्षेत्र में 282 मिमी, तो सबसे कम आलोट क्षेत्र में 39 मिमी बारिश दर्ज हुई है। रावटी क्षेत्र में 262 मिमी, रतलाम में 242 मिमी, सैलाना में 205 मिमी, पिपलोदा में 190 मिमी, ताल में 183 मिमी, जावरा में 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

सर्वाधिक बारिश बाजना में 1630 मिमी

जिले में अब तक सर्वाधिक बारिश बजाना क्षेत्र में 1630 मिमी तो सबसे कम पिपलोदा क्षेत्र में 925 मिलीमीटर दर्ज हुई है। इसी तरह आलोट क्षेत्र में 1096 मिमी, जावरा में 1198 मिमी, ताल में 1009 मिमी रतलाम में 1168 मिमी, रावटी में 1204 मिमी, सैलाना में 1255 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

गत वर्ष के मुकाबले करीब ढाई इंच अधिक बारिश दर्ज

जिले में अब तक औसत रूप से 1185.63 इंच बारिश दर्ज हो गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1122.10 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जोकि 63.53 मिमी बारिश अधिक है। फिर भी देखा जाए तो गत वर्ष के मुकाबले आलोट में 145 मिली मीटर, जावरा में 171 मिली मीटर, पिपलोदा में 73 मिली मीटर और सैलाना में 37 मिली मीटर बारिश कम हुई है। उल्लेखनीय की गत वर्ष 16 सितंबर 2022 को केवल रावटी क्षेत्र में 12.20 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई थी।

जान को ना डाले जोखिम में वरना होगी दंडात्मक कार्रवाई : कलेक्टर

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर हैं। कई मार्ग बंद भी हुए है। आगामी एक दो दिनो मे नदी, नालों में पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन व ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। कलेक्टर ने आमजनों से आह्वान किया है कि नदी, नालों, रपटों के ऊपर, दर्शनीय प्राकृतिक स्थानों आदि पर जाने से बचे। पुल पुलिया पर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *