दर्दनाक हादसा : बिना रेलिंग की पुलिया से कार गिरी नदी में, दो की मौत, 6 घायल

आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे मौके पर, नदी में से लोगों को निकालना किया शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची

प्राथमिक उपचार के लिए भेजा अस्पताल, फिर किया रेफर

हरमुद्दा
इंदौर, 8 अक्टूबर। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे 8 श्रद्धालुओं की कार बिना रेलिंग की पुलिया से नदी में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया हालांकि इसके पहले ही ग्रामीण जन मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने भी लोगों को बाहर निकाला।

यह दर्दनाक हादसा शनिवार की रात को बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर हुआ। इंदौर से दर्शन करने के लिए निकले एसयूवी सवार 8 लोगों की कार (एमपी-09-सीएस-9673) लगभग 30 फिट नीचे गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर बरझर के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और कार में सवार 8 साथियों को कार से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई सीएस कटारे पुलिसबल के साथ बरझर में घटनास्थल पर पहुंचे। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत व बड़वाह टीआई रामेश्वर ठाकुर, बलवाड़ा थाना एएसआई दुर्गेश विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे। सभी प्रभावितों को बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से फिर इंदौर रेफर किया गया।

हादसे में दो की मौत

अस्पताल पहुंचते ही एसयूवी कार में सवार कुणाल (26) निवासी जगदीश नगर, बाणगंगा इंदौर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनके दूसरे साथी आकाश पिता रमेश जाट (28) को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह हुए घायल

⚫ शिव पिता श्रीकृष्ण कुशवाहा (24) निवासी जगदीश नगर इंदौर।

⚫ अमन पिता गोकुल निवासी अंजनि नगर इंदौर।

⚫ लकी पिता राजेश, निवासी विजय नगर इंदौर।

⚫ शुभम पिता अनिल,निवासी लवकुश कॉलोनी एमआर-10 इंदौर।

⚫ संदीप पिता रामभरोसे, निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर।

⚫ अजित पिता रामजीलाल, वेलोसिटी इंदौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *