पुलिस की कार्रवाई : क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, दो को किया गिरफ्तार
⚫ आरोपियों के कब्जे से 70 हजार से अधिक की राशि का मिला हिसाब
⚫ मोबाइल किया जब्त
हरमुद्दा
रतलाम 9 अक्टूबर। क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से मोबाइल जब्त किया हैं, वहीं 70 हजार से अधिक का मोबाइल में हिसाब भी मिला। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा ने जूँआ, सट्टा एवं अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी युवराज सिंह पिता संदीप सिंह चौहान निवासी सर्वोदय नगर रतलाम को ऑनलाइन Bmwexch.com पर आईडी के माध्यम से सट्टा चलाते हुए पकड़ा। जिससे आईडी के बारे पूछताछ करने पर बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आईडी प्रशांत दुबे पिता सुरेश दुबे निवासी शास्त्री नगर रतलाम द्वारा दी गई थी।
किया दोनों को गिरफ्तार
चौकी हाट रोड और थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी युवराज का मोबाइल जब्त किया है। आरोपी युवराज का मोबाइल चेक करने पर उसमे सट्टा का 70,770 रुपए का हिसाब मिला है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।