टोना टोटका : नगर निगम आयुक्त की कार के सामने फेंका नींबू काटकर
⚫ आयुक्त ने की थाने में शिकायत
⚫ नींबू काटकर फेंकने वाला कर्मचारी था महापौर का ओएसडी
⚫ सुरक्षाकर्मियों ने देखा कर्मचारी की हरकत को
⚫ घटना है 2 दिन पहले की
हरमुद्दा
इंदौर, 18 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह की कार के आगे नींबू काटकर टोना टोटका करने का मामला सामने आया है। इस मामले में निगमायुक्त ने संयोगितागंज थाने में लिखित शिकायत की है। यह करते करने वाला कर्मचारी महापौर का ओएसडी है इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने नींबू काटकर फेंकते हुए देखा भी है।
एआईसीटीएसएल कार्यालय के बरामदे में खड़े वाहन के सामने नींबू काटने के मामले में मेयर के सहायक निखिल कुलमी पर आरोप लगे है। उन्हें इस तरह की हरकत करते हुए सुरक्षा गार्डों ने भी देखा।
आयुक्त ने बुलाई बैठक
निगमायुक्त को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तभी कार्यालय में बैठक बुलाई और उसमें कुलमी को भी बुलाया गया। बताते है कि कुलमी ने निगमायुक्त से माफी भी मांगी। अब पुलिस भी इस मामले में जांच में जुटी है।
घटना है 2 दिन पहले की
घटना 16 अक्टूबर की है। बताया जा रहा है कि कुलमी कुछ साथियों के साथ नलखेड़ा स्थित मंदिर में हवन करने गए थे। हवन के बाद पंडितों ने कुछ नींबू दिए। उसमें से एक नींबू उन्होंने निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के सामने काट कर फेंक दिया, हालांकि तब वहां मौजूद कर्मचारियों ने यह बात नहीं बताई, लेकिन एक गार्ड ने निगमायुक्त के स्टाॅफ को नींबू काटने की बात बता दी।
आखिर क्यों किया टोना टोटका
इसके बाद निगमायुक्त ने सीसीटीवी फुटेज से पता करवाया। उसमें कुलमी नजर आए। इस घटना की निगम महकमे में चर्चा है कि आखिर मेयर के सहयोगी ने निगमायुक्त की गाड़ी के सामने टोना टोटका क्यों किया?