चुनाव गतिविधि : भाजपा विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप का शुक्रवार से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान
⚫ पहले दिन सुबह वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में जनसंपर्क
⚫ शाम को वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 से होगा जनसंपर्क
हरमुद्दा
रतलाम, 27 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन जनसंपर्क की शुरुआत प्रातः 10.30 बजे से वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में होगा। इसके पश्चात शाम करीब 4 बजे से वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 में जनसंपर्क होगा।
यहां से होगी शुरुआत
सुबह जनसंपर्क की शुरुआत प्रवीण सोनी के घर से कसारा बाजार, हाथीवाला मंदिर से चौड़ावास से मामाजी के घर के सामने होते हुए हनुमान रूण्डी, सुभाष मंडवारिया के घर के सामने से होते हुए पोरवाड़ों का वास होकर सायर चबुतरा पर समापन होगा। वहीं शाम को जनसंपर्क की शुरूआत सुभाष नगर स्कूल से होगी। यहां से संतोषी माता मंदिर, दाल मिल होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर मेन रोड होते हुए पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, खान बावड़ी, बाजना बस स्टैंड से गवली मोहल्ला होते हुए सुशीलजी के घर के सामने से रमेश कचौरी से होते हुए गोपाल राठी के घर पर समापन होगा।
जनसंपर्क में मौजूद रहने का आह्वान
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय एवं मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, मयुर पुरोहित, निलेश गांधी, आदित्य डागा एवं विनोद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा प्रत्याशी श्री काश्यप के जनसंपर्क के दौरान अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।