सेहत सरोकार : मां द्वारा बेटी को किडनी दिए जाने की मंशा पर चिकित्सालय ने लगाई मोहर

डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति की हुई बैठक में लिया निर्णय

अनुवांशिक बीमारी के चलते हुई किडनी खराब

इंदौर में होगा किडनी का प्रत्यारोपण

काकानी सोशल वेलफेयर की पहल

हरमुद्दा
रतलाम 27 अक्टूबर। बेटी की किडनी खराब होने पर मां द्वारा किडनी देने का निर्णय लिया गया। निर्णय के लिए डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज संभागीय अंगदान समिति की बैठक हुई। अंग प्रत्यारोपण की अर्जी को मंजूर कर मां की मंशा पर मोहर लगाई। अनुमति मिलने पर परिजनों ने आभार जताया

अनुमति पत्र भेंट करते हुए डॉक्टर गुप्ता

काकानी सोशल वेलफेयर के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि रतलाम से संबंधित परिवार  को अंगदान स्वीकृति देने का पहली बार प्रसंग आया है। परिवार की अनुवांशिक बीमारी के कारण बेटी में भी किडनी खराब होने का कारण मिला है। परिवार के अन्य सदस्यों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर आवश्यक जांच करने का सुझाव दिया गया। बैठक शुरू होने पर समिति सदस्यों ने किडनी दान देने व लेने की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज  कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर  किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई।

अनुवांशिक बीमारी के चलते हुई 29 साल की महिला की किडनी खराब

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा तत्काल बैठक आयोजित कम समय में पूरी जानकारी एकत्रित कर अंगदान प्रत्यारोपण स्वीकृति दी गई। इंदौर की 29 साल महिला है,जो की रतलाम से संबंधित है। इंदौर के अस्पताल में अंगदान प्रत्यारोपण किया जाएगा। अंगदान की स्वीकृति मिलने पर परिवार ने सभी का आभार जताया।

यह थे मौजूद

संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ. गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर, प्रभारी मेडिसिन विभाग डॉक्टर डॉ. संजय कुमार दुबे, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, समाजसेविका मनीषा ठक्कर, नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार व सहायक ओमप्रकाश गौर के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *