चुनाव जनसंपर्क : भाजपा के अंत्योदय से कई परिवारों का पक्के आवास का सपना पूरा हुआ
⚫ भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने कहा
⚫ ग्राम मथुरी एवं शहर के वार्ड क्रमांक 22 एवं 17 में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
हरमुद्दा
रतलाम, 9 नवंबर। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने गुरूवार को ग्राम मथुरी और वार्ड क्रमांक 22 और 17 में पांच स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं ली। इस दौरान श्री काश्यप ने आमजन को भाजपा की प्रदेश और नगर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया और भविष्य में रतलाम को नगर से महानगर बनाने का संकल्प व्यक्त किया। आम सभाएं ग्राम मथुरी, रतलाम के शंकरगढ़, करण नगर, झंडा चौक ईश्वर नगर और चामुंडा माता चौक खेतलपुर में आयोजित की गई थी।
श्री काश्यप ने कहा कि भाजपा ने अंत्योदय को साकार करते हुए सर्वहारा वर्ग का विकास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से कई पक्के मकान बने है। पहले कई परिवार कच्चे मकान में निवास करते थे लेकिन आज पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना से बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनी है। उनके जीवन में बदलाव आया है। मुख्यमंत्री जी ने सबके बारे में सोचा है। रतलाम में प्रधानमंत्री जी ने मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया है और रतलाम को मालवा का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केन्द्र बनाने की बात खुद रतलाम आकर कही है। इससे यहां के युवाओं को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अभी रतलाम आए थे। उन्होने आप सभी को नमस्कार कहा है। मुख्यमंत्रीजी ने लाडली बहना योजना शुरू कर महिलाओं और बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। आपके क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है, उसमें विधायक निधि से बहुत काम हुए है। पहले कई परिवार कच्चे मकानों में रहते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से स्वयं के पक्के घर में रहने लगे है। यह सब मोदी जी और विधायक जी के प्रयासों से बने है।
प्रधानमंत्री जो बोलते हैं वह करते हैं
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासन में देश ने बहुत तरक्की की है। उन्होंने गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला राशन अब अगले पांच साल तक मुफ्त देने का वादा किया है। प्रधानमंत्रीजी जो बोलते है, वो करते है।
यह थे उपस्थित
नुक्कड़ सभा के दौरान विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, मयूर पुरोहित, पार्षद विशाल शर्मा, अनिता कटारा, मथुरी में सरपंच रूपचंद पाटीदार, वार्ड संयोजक शंभूलाल पाटीदार, बसंतीलाल धाकड़, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा, गोपाल शर्मा, प्रहलाद पंवार आदि उपस्थित रहे।