सनातन-संस्कृति और परंपरा : आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस और विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पूजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया धन्वंतरि पूजन
⚫ दिवंगत वैद्यों को दी गई श्रद्धांजलि
हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर। आयुर्वेद प्रवर्तक एवं आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस और विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में धन्वंतरि पूजन उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
जिला आयुर्वेद सम्मेलन के तत्वावधान में स्थानीय रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम पर आयोजित धन्वंतरि जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक संस्था जनशक्ति के संयोजक समाजसेवी राधावल्लभ खंडेलवाल , विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी आशीष मेहता की गरिमामय उपस्थिति रही। अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराजसिंह चौहान ने की।
आयुर्वेद के माध्यम से उत्तम समाज सेवा
इस पावन अवसर पर उपस्थित वैद्यगण एवम आयुर्वेद प्रेमियों को संबोधित करते हुए राधावल्लभ खंडेलवाल ने आयुर्वेद के प्रचार और वृद्धि के लिए किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की आवश्यकता पर बल देते हुए आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि आशीष मेहता ने कहा आयुर्वेद के माध्यम से समाजसेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कोरोना काल की विभीषिका में आयुर्वेद के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया। उदबोधन में डॉ. बलराजसिंह चौहान ने शासन द्वारा आयुर्वेद के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए विश्व आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि का पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया । स्वागत उदबोधन जिला आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ईश्वरी प्रसाद त्रिवेदी ने दिया। अतिथियों का स्वागत वैद्य राधेश्याम सोनी , वैद्य श्यामलाल शर्मा, वैद्य मोहनलाल ठन्ना , वैद्य दिलीप पंडया, राजेश भाग्यवानी, रामेश्वर सोनी , पियूष श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रदर्शन वैद्य सुशील शर्मा ने किया। संचालन वैद्य रत्नदीप निगम ने किया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर रतलाम नगर के वर्तमान वर्ष में दिवंगत वैद्य दिनेश जोशी, वैद्य हिम्मत शर्मा, वैद्य नरसिंह वोरा , वैद्य भँवर सिंह पंडया, डॉ. हरिओम तिवारी को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भगवान धन्वंतरि के सामूहिक पूजन एवम प्रार्थना हेतु रतलाम के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सक गण , आयुर्वेद औषधि विक्रेता संघ के सदस्यगण , आयुर्वेदिक कंपनियों के प्रतिनिधिगण , बढ़ी संख्या में आयुर्वेद के समर्थक एवम आयुर्वेद प्रेमी उपस्थित थे ।