चुनाव जनसंपर्क : भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने जनसंवाद कर ली नुक्कड़ सभा

वार्ड क्रमांक 27, 28 और 37 में हुआ कार्यक्रम

हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर। भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में आमजन के बीच जाकर जनसंवाद किया। इसके साथ ही दो स्थानों पर नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। जनसंवाद का यह कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 राजीव नगर, दिलीप नगर चैराहा, अर्जुन नगर और अरिहंत परिसर में हुआ। श्री काश्यप के क्षेत्र में पहुंचते ही क्षेत्रवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया। वहीं वार्ड 28 बजरंग नगर एवं वार्ड 37 खातीपुरा चैराहा पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।

नुक्कड़ सभा में श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम में विकास के कई बडे़ काम हमने किए है। मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क, नमकीन कलस्टर, अल्कोहल प्लांट की भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया है। उकाला रोड की सड़क स्मार्ट सिटी में बनवाई जो अब फोरलेन हो चुकी है। दिलीप नगर की सड़क भी नई बनने वाली है।

इस क्षेत्र को नगर की मुख्य धारा में लाने का काम किया है। नगर के विकास में जो बन सका है, उन सभी कामों को किया है। अब नगर को महानगर बनाना है। साथ ही आपके बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए जिन कार्यों की आवश्यकता है, उन्हे आगे बढ़ाएंगे और अन्य जो भी परिकल्पनाएं है उन्हे पूरा करेंगे। पहले इस क्षेत्र में सारे कच्चे मकान थे। क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या बैंक में पट्टे होने की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना का आपको लाभ मिल सके उसके लिए 85 पट्टे छुड़वाए थे और आवासों का निर्माण कराया था। कुछ मकानों के पट्टे बाकी है, जिनमें तकनीकी खामिया है, उन्हे हम दूर करवा करके आवास योजना का लाभ दिलावाएंगे। नुक्कड़ सभा को विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने भी संबोधित किया।

यह थे मौजूद

इस दौरान पार्षद माया पांचाल, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, रमेश पांचाल, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं एक स्थान पर सलीम मेव, सईद कुरैशी एवं साथियों द्वारा तो दूसरे स्थान पर लोकेश राठोर और निखिल पांचाल सहित साथियों द्वारा स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *