पुलिस कार्रवाई : 1 लाख 80 हजार की एमडीएमए ड्रग्स के साथ रिजवान खोकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
⚫ पुलिस के मुखबिर हुए सक्रिय
⚫ चौकी हाट रोड और थाना डीडी नगर पुलिस की कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम 13 नवंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स के साथ रिजवान खोकर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। ड्रग्स लेकर आबकारी कंपाउंड की तरफ आ रहा था। संदेही युवक को धरदबोचा और सफलता मिली। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 180000 रुपए है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के निर्देशन में मादक पदार्थों में संलिप्त अपराधी तत्वों पर पुलिस प्रशासन सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है।
सूचना पर की गई कार्रवाई तो मिली 180000 की एमडीएमए ड्रग्स
थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद टीम का गठन किया और कार्रवाई की गई। मिली सूचना के बाद जब नजर रखी तो रिजवान खोकर काले रंग की रॉयल एन्फ़िएल्ड मोटर साइकिल में आबकारी कंपाउंड में आ रहा था। पुलिस दल द्वारा दबिश देकर आरोपी मोहम्मद रिजवान खोखर पिता मो. अनीश खोखर उम्र 28 वर्ष निवासी कलाईगर रोड रतलाम की तलाशी ली। उसकी पेंट की जेब से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए मिली। जो 18 ग्राम थी, उसे जब्त किया गया। ड्रग्स की कीमत तकरीबन 180000 रुपए है। थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 857/23 धारा 8/22 NDPS एक्ट आरोपी रिजवान खोखर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, आरक्षक मनोहर सिंह, गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।