संभवतया ऐसा पहला मामला : ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

6 महीने पहले ही हुई थी शादी

ससुराल वाले पत्नी को नहीं भेज रहे थे पति के साथ

मृतक के ससुराल वाले कर रहे थे रुपए और जेवर की मांग

ससुराल वालों ने दामाद, उसके भाई और पिता को बुलाया बातचीत करने

अपमानित करते हुए तीनों के साथ की मारपीट

हरमुद्दा
रतलाम, 21 नवंबर। अब तक तो यही सुनने में आता था कि ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट से तंग जाकर दुल्हन ने आत्महत्या कर ली, लेकिन संभवतया पहला मामला होगा, जब ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट से आहत होकर युवक आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने बेटे के ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना के गोधूलिया तालाब क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उसकी शिनाख्त चेतन सोनावा (27) पिता भरतलाल सोनावा के रूप में हुई।

6 माह पहले हुआ चेतन का विवाह आंचल से

सैलाना के गोधूलिया तालाब क्षेत्र में मिला युवक चेतन का शव

मृतक चेतन सोनवा के सागथली राजस्थान निवासी पिता भरतलाल और भाई सुभाष ने बताया कि चेतन का विवाह करीब 6 माह पूर्व नामली निवासी ओम प्रकाश बलसोरा की बेटी आंचल से हुआ था। वे बहुरानी को ससुराल नहीं भेज रहे थे। काफी बार बात भी हुई लेकिन भेजने को तैयार नहीं हुए। वह रुपए और जेवर की मांग कर रहे थे।

बेटे के ससुराल वालों ने बुलाया था बातचीत के लिए, और की मारपीट

बेटे के ससुर ने बातचीत करने के लिए हमें सोमवार को बुलाया था। मैं और मेरे दोनों बेटे सुभाष और चेतन मोटरसाइकिल से नामली पहुंचे, जहां पर उन्होंने बातचीत करने के दौरान ही हम तीनों के साथ जमकर मारपीट की। हमारी बाइक भी रख ली। हम जान बचाकर भागे।

बेटा चेतन हो गया लापता, ढूंढते रहे दिन भर

इसी बीच बेटा चेतन लापता हो गया। उसे दिन भर ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिला। शाम को जब उसका फोन चालू हुआ और उसने बताया कि वह इस पूरे घटनाक्रम से काफी आहत हो गया है। अब जीना नहीं चाहता, वह जहर खा रहा है। यह लोकेशन सैलाना क्षेत्र के सावन ढाबा के आसपास की मिली।

लापता बेटे की की पुलिस में रिपोर्ट

भाई और पिता ने पुलिस को खबर की। रात को ढूंढा मगर चेतन नहीं मिला। सुबह जब शव मिलने की जानकारी मिली तो भाई और पिता भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की।

मिला है मृतक के कब्जे से सुसाइड

मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि 50 लाख रुपए और सोने के जेवर की मांग ससुराल वाले कर रहे थे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने नामली निवासी ओमप्रकाश बलसोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *