धर्म संस्कृति : गुरु नानक जयंती उत्सव का छाया उल्लास, फिजां में गूंज रही थी गुरुवाणी

शहर में निकला नगर कीर्तन समारोह

आगे चल रहे थे पंज प्यारे

सेवा कार्य के तहत महिलाएं कर रही थी स्वच्छ जल से सड़क की सफाई

पालकी में विराजित थे गुरु ग्रंथ साहब

हरमुद्दा
रतलाम, 25 नवंबर। शहर में श्री गुरु नानक जयंती का उल्लास छाया हुआ है। घरों पर रोशनी की गई है गुरुद्वारा को सजाया गया है। शनिवार की शाम को न्यू रोड स्थित श्री गुरु सिंघ सभा से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन में काफी संख्या में समाज जन शामिल होकर जयकारे लग रहे थे।

शनिवार के शाम को निकले नगर कीर्तन समझ में आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे। समाज की महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छ जल से सड़क को साफ कर रही थी। गुरु ग्रंथ साहब पालकी में विराजे थे, वही फिजां में गुरुवाणी गूंज रही थी। जिधर जिधर से चल समारोह निकाला उधर उधर वातावरण धर्म में हो गया चारों ओर उल्लास और खुशियां नजर आई।

रखा अखंड साहब का पाठ

गुरु नानक जयंती के अवसर पर न्यू रोड स्थित श्री गुरु सिंघ सभा पर विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं। शनिवार की सुबह श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा अखंड पाठ साहब रखा गया। ज्ञानी मानसिंह ने अरदास की। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, गगनदीप सिंह, हरजीत सलूजा, अमरपाल वाधवा, मनमीत चावला, गुरविंदर खालसा, गुरमीत गुरुदत्ता सहित समाज जन मौजूद थे।

निकाला नगर कीर्तन समारोह

शहर में एक सप्ताह से गुरु नानक जयंती उत्सव का उल्लास छाया हुआ है । न्यू रोड स्थित गुरु सिंघ सभा पर आकर्षक रोशनी की गई। सुबह प्रभात फेरी सहित कई आयोजन हो रहे हैं शाम को निकले नगर कीर्तन समारोह में समाज जैन धार्मिक भावनाओं के साथ मौजूद थे।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *