सामाजिक सरोकार : संपादक और वरिष्ठ पत्रकार का हुआ अभिनंदन सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड साइंस में

पत्रकारिता के छात्र ग्लेमर की बजाय धरातल की पत्रकारिता पर दें ध्यान : मुख्य अतिथि शरद जोशी

समाज को सकारात्मक जानकारी देती है पत्रकारिता : श्रेणीक कोठारी

पत्रकारिता में जरूरी है सत्यता, निष्पक्षता और निर्भीकता : मोहन व्यास

पत्रकारों के अनुभव का खजाना मिले विद्यार्थियों को यही अभिलाषा : अनिल झालानी

हरमुद्दा
रतलाम, 4 दिसंबर। सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड साइंस के बैनर तले पत्रकार दिवस के उपलक्ष में हिंदी और गुजराती के दैनिक समाचार पत्र प्रसारण के संपादक श्रेणीक कोठारी और वरिष्ठ पत्रकार मोहन व्यास का अभिनंदन संस्था के चेयरमेन और समाजसेवी अनिल झालानी सहित अतिथियों द्वारा किया गया। सम्मानित अतिथियों ने मॉस कम्युनिकेशन के विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा सत्यता, निष्पक्षता और निर्भीकता से कार्य करेंगे तो नए पत्रकार निश्चित रूप से उज्जवल भविष्य के क्षितिज को स्पर्श करेंगे।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, अरविंद पुरोहित, मंच पर संस्था में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राचार्य डाॅ. मोहन परमार मौजूद थे। अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।

श्री कोठारी और श्री झालानी दीप प्रज्वलित करते हुए

अतिथियों का का स्वागत श्री झालानी सहित अन्य ने किया। सम्मानित पत्रकारों का परिचय पत्रकारिता विभाग की छात्रा सुश्री नीलम ज्योती चन्द्रावत व सुश्री कविता व्यास ने। संचालन निसर्ग दुबे ने किया। आभार पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राचार्य डाॅ. मोहन परमार ने माना।

पत्रकारों के अनुभव का खजाना मिले विद्यार्थियों को : झालानी

श्री झालानी स्वागत उद्बोधन देते हुए और मंचासीन अतिथि

सृजन काॅलेज के चेयरमेन अनिल झालानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सृजन काॅलेज का यह प्रयास है पत्रकारिता के विद्याथिर्यो को पत्रकारों के अनुभवों के खजाने का लाभ ही नहीं, बल्कि उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यहाँ से शिक्षित -प्रशिक्षित छात्र-छात्राएँ प्रतिभाएँ है जो पत्रकारिता के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए तत्पर है।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार सर्व श्री नरेन्द्र जोशी, गोविन्द उपाध्याय, प्रियेश कोठारी, सुशील खरे, विपिन्न त्रिवेदी, सुरेन्द्र छाजेड़ सहित अनेक पत्रकार तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

समाज को सकारात्मक जानकारी देती है पत्रकारिता

संपादक श्री कोठारी का अभिनंदन करते हुए श्री झालानी सहित अतिथि

पत्रकारिता समाज में सकारात्मक सूचना पहुँचाती है। प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मिडिया का समाज व राजनीति में  अपना-अपना प्रभाव है। इसमें प्रिन्ट पत्रकारिता का विश्ष्ठि महत्व है। जिसे कोई नकार नही सकता है।

श्रेणिक कोठारी, प्रबंध संपादक हिंदी गुजराती समाचार पत्र प्रसारण

पत्रकारिता में जरूरी है सत्यता, निष्पक्षता और निर्भीकता

वरिष्ठ पत्रकार मोहन व्यास का अभिनंदन करते हुए

पत्रकारिता में सत्यता, निष्पक्षता और निर्भीकता से कार्य करेंगे तो नये पत्रकार निश्चित रूप से उज्जवल भविष्य के क्षितिज को स्पर्श करेगे। किसी विशिष्ठ व्यक्ति से साक्षात्कार लेने के पूर्व स्वभाविक प्रश्नावली तैयार कर साक्षात्कार लेना सार्थक रहता है। सृजन कालेज, रतलाम ही इकलोता काॅलेज है जो पत्रकारिता का शिक्षण- प्रशिक्षण का उत्कृष्ट सराहनीय कार्य विगत 5-6 वर्षो से कुशलता पूर्वक कर रहा है।

मोहन व्यास, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष

पत्रकारिता के छात्र ग्लेमर की बजाय धरातल को पत्रकारिता पर दे ध्यान

शहर में विकास के नये-नये कीर्तिमान रच रहे है। रतलाम की पत्रकारिता सदैव प्रगतिशील रही है। वर्तमान में इलेक्ट्रानिक मीडिया से भविष्य में प्रिंट पत्रकारिता को चुनौतिया ज्यादा है। ऐसे में पत्रकारिता के छात्र ग्लेमर की बजाय धरातल को पत्रकारिता की ओर आकर्षित होना चाहिए।

शरद जोशी, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार

धैर्य, साहस, जुनून, जरूरी

पत्रकारिता में सबसे जरूरी धैर्य, हौंसला,, साहस जूनून होना जरूरी है। पत्रकार भी समाज का एक योद्धा है। सजग प्रहरी है। पत्रकार में हौंसले जिन्दा है तो मुश्किले आसान होती है।

मुकेश पुरी गोस्वामी, प्रेस क्लब अध्यक्ष


     
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *