अपराध की ओर बढ़ते कदम : सास, ससुर सहित परिजनों ने किया बहू और उसके प्रेमी का अपहरण, जांबाज थाना प्रभारी महिलाओं ने दबंगों के चंगुल से छुड़वाया प्रेमी को
⚫ आमजन की जागरूकता पर पुलिस ने की कार्रवाई
⚫ नाकाबंदी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों ने की मदद
⚫ 9 आरोपियों को किया आधी रात में गिरफ्तार
⚫ पांच की है पुलिस को तलाश
⚫ बहू मिली बाजना बस स्टैंड से
⚫ भांजगड़े की कुप्रथा को खत्म करना जरूरी
हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। पति, सास-ससुर सहित अन्य परिजनों ने बहू और उसके प्रेमी का अपहरण कर लिया। आम जनता की जागरूकता से पुलिस सतर्क हुई। साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की बदौलत थाना प्रभारी दो महिलाओं ने जाबंजी दिखाते हुए न केवल प्रेमी को छुड़वाया, अपितु 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। अपहरण के मामले में पुलिस 5 आरोपियों की तलाश कर रही है।
बात मंगलवार शाम की है जब कनेरी रोड पर हरथली फंटे पर महिला सुनीता भाभर और उसका प्रेमी भगत वसुनिया को कुछ लोग जबरदस्ती बोलेरो वाहन में ले जा रहे थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल सतर्क हुई और न केवल नाकाबंदी की अपितु साइबर सेल को सक्रिय करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर आधी रात को शिवगढ़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी और सरवन थाना प्रभारी नीलम चौंगड दोनों महिलाओं ने जांबाजी दिखाते हुए कपासिया गांव में सरपंच के भाई के घर से प्रेमी भगत वसुनिया को न केवल छुड़वाया अपितु अपहरण करने वाले 14 में से नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिनमें बहू सुनीता भाभर की सास, ससुर पति सहित अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। अपहरण के मामले में अभी पांच लोगों की तलाश कर रही है।
दीनदयाल नगर थाने पर अपहरण का हुआ प्रकरण दर्ज
पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार शाम को हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के मामले में दीनदयाल नगर थाना पर अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 341, 146, 294, 323, 365, 506 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई। 12 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं अपहृत किए गए पुरुष को छुड़वाया गया। बुधवार को बाजना बस स्टैंड पर पुलिस को महिला सुनीता मिली। अपहरण में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक MP70B0134 जब्त किया है।
भांजगड़े की कुप्रथा में 10 साल से अधिक की सजा
एसपी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों के कदम भांजगड़े जैसी को प्रथा के चक्कर में अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। जबकि इसमें सीधे 10 साल से अधिक की सजा का प्रावधान है। इसी के चलते आदिवासी क्षेत्र में अपराधी गतिविधियां बढ़ रही है। हत्या हो रही है। भांजगड़े की कुप्रथा खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जाएगा कि ऐसे कार्यों को बढ़ावा ना दें। जहां पर भी ऐसा लग रहा है, उन्हें समझाईश दें। रुपए के लालच में आदिवासी वर्ग अधोपतन की ओर जा रहा है। इस ज्वलन्त मुद्दे पर पुलिस अपने तई प्रयास करेगी। जागरूकता फैलाएगी। अवैध संबंध शंका, कुशंका के चलते न केवल अपराध को जन्म दे रहे हैं, बल्कि अपराध की ओर बढ़ते हुए अपराधी बन रहे हैं। पुलिस की नजर भांजगड़े वाले बिचौलियों पर भी है।
इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार
⚫ जितेंद्र पिता मनजी जाति भाभर निवासी ग्राम कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ बद्रीलाल पिता कालु कटारा निवासी पलसोडी जिला रतलाम
⚫ जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ समरथ पिता बाबु भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ मनजी पिता उकार जाति भाभर कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ राजेश पिता कैलाश जाति भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ उकार पिता थावरा भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ धनजी पिता उकार जाति भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ रेशम बाई पति मनजी भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
इन फरार आरोपियों की है तलाश
⚫ समरथ पिता सुखराम भाभर निवासी ग्राम कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ मुकेश पिता सुखराम भाभर निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ पुनमचंद पिता कमजी निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ मदन पिता जीवणा निवासी कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
⚫ जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगसी थाना शिवगढ जिला रतलाम
इनकी रही सराहनीय भूमिका
रात भर चली कार्रवाई में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर सुरेन्द्र सिंह गडरिया, थाना प्रभारी थाना शिवगढ लीला सोलंकी, थाना प्रभारी थाना सरवन नीलम चौंगड, उप निरीक्षक शान्तिलाल चौहान, कान्तिलाल सोनार्थी, आर. के. चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डेय, नवीन पटेल, अंकलेश्वर पाटीदार, जगदीश दायमा, जयेन्द्रसिह राठौर, आरक्षक दीपकसिंह, धीरज यादव, सुनिल राठौड, नरेन्द्र मुनिया, टीकमसिह, जितेन्द्र शक्तावत, आशिक मंसूरी, सैनिक नरेन्द्र सिसौदिया तथा सायबर सेल रतलाम के मनमोहनसिंह, विपुल भावसार का सराहनीय भूमिका रही।।