ज्वेलर्स के यहां पर चोरी करने वाला पकड़ाया, 18 साल के सूरज ने दिया घटना को अंजाम

हाकिमवाड़ा क्षेत्र में लाखों की हुई थी चोरी

सीसीटीवी फुटेज से पहुंचे चोर तक

ज्वेलरी भी हुई बरामद

हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी। हाकिमवाड़ा क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 18 साल के सूरज ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोर को पकड़कर उसके कब्जे से ज्वेलरी भी बरामद की है। उसके अन्य साथियों की पूछताछ की जा रही है।

पुलिस मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात को हाकिमवाड़ा स्थित जेएस ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान के शोकेस में रखे सोने-चांदी के जेवर व गले में रखे 25 हजार रुपए चुरा कर ले गए। दुकान संचालक ऊंकाला रोड निवासी शैलेंद्र शर्मा को दुकान के सामने रहने वाले एहसान भाई ने सुबह दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी। वे दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। स्टेशन रोड थाने से पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे।

किया टीम का गठन

पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया था

चोरी के आरोपी है सूरज

पुलिस टीम ने चोरों की तलाश के लिए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार और मुखबीर की सूचना से पता चला कि इस चोरी को आरोपी सूरज पिता अमर सिंह चारेल उम्र 18 साल निवासी छतरी पुल झोपड़पट्टी रतलाम है।

पुलिस ने चोरी का माल किया जब्त

पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया। चोरी किए गए चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के, बिछिया और चांदी का कंदोरा व अन्य चोरी का सामान उसके पास से जब्त कर लिया। पुलिस इस चोरी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में सूरज से पूछताछ कर रही है।

इनकी रही सराहनीय भुमिका

चोर तक पहुंचाने और उसे पकड़ने में उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटिला, सहायक उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह बेस, आरक्षक राजेश परिहार, विशाल सेन, नंदकिशोर, अभिषेक जोशी, हर्षल शर्मा थाना स्टेशन रोड रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *