श्रद्धांजलि : साहित्यकार व भाषाविद डॉक्टर जयकुमार जलज का निधन

गुरुवार शाम को होगा अंतिम संस्कार

हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी। साहित्यकार एवं भाषाविद डॉक्टर जयकुमार जलज (90) का गुरुवार दोपहर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम को होगा।

डॉ. पदम घाटे ने बताया कि डॉ. जलज की अंतिम यात्रा गुरुवार शाम को 5:30 बजे निवास स्थान 30 इंदिरा नगर से निकलेगी और जवाहर नगर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार होगा। गुरुवार दोपहर 02:35 पर उन्होंने वेदव्यास कॉलोनी स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में अन्तिम सांस ली। वे 29 जनवरी की रात को घर में ही चोटिल हो गए थे। उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। उसके बाद से ही अचेत थे।

2 महीने पहले ही जीवन संगिनी में छोड़ा साथ

डॉ. जयकुमार जलज का ( 2 अक्टूबर 1934) ललितपुर , यूपी में जन्म हुआ। उन्होंने मध्य प्रदेश के कॉलेजों में हिंदी के व्याख्याता के रूप में अपना करियर शुरू किया । इन कॉलेजों में सतना , रीवा , बरेली , सीहोर, रतलाम के सभी कॉलेज शामिल हैं। कला और विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम में पहले प्रोफेसर और हिंदी विभाग के प्रमुख के रूप में 10 साल और फिर 1981 से 13 साल के लिए प्राचार्य के रूप में कर्त्तव्य का निर्वहन किया। 2 महीने पहले ही जीवन संगिनी प्रीति जलज का 14 दिसंबर को निधन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *