आवश्‍यक संसाधनों पर हुई बैठक में चर्चा

हरमुद्दा
नीमच, 23 जुलाई। विकास खण्‍ड स्रोत समन्‍वयक जनपद शिक्षा केंद्र नीमच एवं शिक्षा समिति नगरपालिका नीमच द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट में बैठक शिक्षा समिति अध्‍यक्ष छाया जायसवाल की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शालाओं के प्राधानाध्‍यापक उपस्थित थे।
बैठक में शाला में शैक्षणिक स्‍तर एवं आवश्‍यक संसाधनों की आवश्‍यकता पर चर्चा की गई। जिसमें सभी प्राधानाध्‍यपकों ने जरूरी कमियां बताते हुए वाटर कुलर, बाउण्‍ड्रीवाल, नाला ढकना, शौचालयों में पानी की टंकी, शाला परिसर का समतलीकरण, छत मरम्‍मत, ट्यूबवेल खनन, पानी की निकासी, एलईडी आदि की मांग की गई। जिसे अध्‍यक्ष द्वारा आवश्‍यक कार्यो को पूरा करवाने का आश्‍वासन दिया गया।

फसल बीमा 31 जुलाई तक
नीमच, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 में क्रियान्‍वयन के संबंध में नवीन टेण्‍डर अनुसार नीमच जिले के लिए रिलायंस जनरल इन्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड का टेण्‍डर स्‍वीकृत हुआ है। नीमच जिले के लिए इमरान खान को सम्‍पर्क अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। जिकस दूरभाष नम्‍बर-7850893705 है। निविदानुसार खरीफ 2019 में कृषकों का प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *