सामाजिक सरोकार : रंग पंचमी पर हुए सिंधी समाज के छबलानी के नेत्रदान
⚫ नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से हुए नेत्रदान
⚫ संस्था ने ज्ञापित किया छबलानी परिवार के प्रति धन्यवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। पूरा शहर रंग पंचमी का उत्सव मना रहा था तभी सामाजिक सरोकार के तहत नेत्रदान किए गए ।नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से सिंधी समाज के समाजसेवी लक्ष्मणदास छबलानी के नेत्रदान करवाए गए। संस्था के सदस्यों ने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजसेवी एवं नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत बताया कि शनिवार को छबलानी का स्वर्गवास हो गया। सूचना पर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी ने परिजनों को प्रेरित किया। पुत्र सुरेश छबलानी एवं परिजनों की सहमति से नेत्रदान करवाए।
यह थे मौजूद
नेत्र उत्सर्जन के लिए गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल को सूचना दी गई। वे परमानंद, पंकज मोरवाल रतलाम पहुंचे और कार्निया लिया गया। नेत्रदान के दौरान नवनीत मेहता, शीतल भंसाली, शलभ अग्रवाल, प्रशांत व्यास, पंकज मोरवाल व मैंनेजर संजय कुमावत मौजूद थे।
छबलानी परिवार के प्रति माना धन्यवाद
संस्था के श्री मूणत, राकेश पोरवाल, जनक नागल, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, गोपाल पतरा वाला, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने छबलानी परिवार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।