डिप्लोमा कोर्स में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन करें आवेदन

हरमुद्दा
शाजापुर, 24 जुलाई। शासकीय पोलिटेक्नीक महाविद्यालय शाजापुर में 3 वर्षीय डिप्लांमा कोर्स इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग में रिक्त सिट्स पर द्वितीय चरण की काउंसलिंग में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय एसके पीपरा ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए पीपीटी 2019 या 10 वीं उत्तीर्ण के आधार पर प्रथम वर्ष में 60-60 सिट्स पर प्रवेश प्रारंभ है। वर्तमान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 19 तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 13 सिट्स भरी हुई है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 41 तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 47 रिक्त सिट्स है। इन पर द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए पीपीटी 2019 अथवा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय चरण काउंसलिंग के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन की कार्रवाई कर सकते है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होकर 25 जुलाई दोपहर 3 बजे तक समाप्त हो जाएगा। दस्तावेजों का सत्यापन 18 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक शासकीय कार्य दिवस में किया जाएगा। इसी अवधि में च्वाईस फिलिंग का कार्य रात्रि 11.45 बजे तक किया जा सकेगा। मैरिट सूची 25 जुलाई को शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराई जायेगी। आवंटित संस्था में प्रवेश एवं उपस्थिति 29 जुलाई से 2 अगस्त तक शाम 5 बजे तक दी जा सकती है। अधिकतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *