प्रधानमंत्री फसल बीमा-प्रीमियम काटने की अंतिम तारीख 31 जुलाई

हरमुद्दा
शाजापुर, 25 जुलाई। खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए शाजापुर जिले हेतु बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री आर.पी.एस. नायक ने बताया कि खरीफ में कृषकों का प्रीमियम काटकर फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। श्री नायक ने शाजापुर एवं शुजालपुर के अनुविभागीय कृषि अधिकारियों एवं सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से कहा है कि बैंकों, लोक सेवा केन्द्रों, अधिकृत बीमा एजेंटों के माध्यम से अऋणी किसानों को फसल बीमा कराने 31 जुलाई तक प्रीमियम जमा कराने हेतु प्रेरित करें। साथ ऋणी कृषकों के बीमा प्रिमियम की राशि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से काट कर बीमा कराया जाना है। खरीफ 2019 में सभी फसलों हेतु स्केल आफ फायनेंस के 75 प्रतिशत राशि का 2 प्रतिशत एवं रबी फसलों हेतु 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो, कृषक अंश की प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया जा सकता है।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए जारी होंगे नए आईडी एवं पासवर्ड
शाजापुर, 25 जुलाई। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत संस्थाओं को नए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक अर्जुन कुमार ने बताया कि संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्व में प्रदान किए गए- यूजर आई.डी., पासवर्ड, ईमेल एवं मोबाईल नम्बर आदि को भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है। वैध डाईस कोड एवं ऐश कोड प्राप्त करने पर संस्थाओं को पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रावधान किया गया है। समस्त शैक्षणिक संस्थाएं जहां पर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र अध्ययनरत् है वहां भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियों के संचालन हेतु वैध लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शाजापुर सें संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *