यूरिया आदि घातक पदार्थ से दूध बनाने एवं व्यापार करने वालो पर लगेगा रासुका

हरमुद्दा
नीमच, 27 जुलाई। यूरिया आदि घातक पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक दूध और ऐसे दूध से बने मावा, पनीर आदि अन्य उत्पाद तैयार करने वालो और इनका व्यापार करने वालो के विरुद्ध रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल ने बताया कि जिले में इस प्रकार के उत्पाद विक्रय करने वालो पर स्वास्थ्य विभाग के खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य के लिए घातक
सिंथेटिक दूध और इससे बने अन्य उत्पाद आमजन के स्वास्थ के लिए बहुत घातक है। मिलावटखोर व्यापारी आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। सिंथेटिक दूध बनाने वालों और उनका व्यापार करने वालों की धरपकड़ के लिए जिलास्तर पर उडन दस्ते बनाएं जाकर कार्यवाही की जाएगी। अमानक खाद्य सामग्री मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी साथ ही सम्बंधित दुकान संचालकों के लायसेंस तत्काल निरस्त किए जाएंगे।
शिक्षा की दिशा में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम 29 को रेडियो पर
नीमच, 27 जुलाई। “गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का प्रसारण 29 जुलाई को सुबह 11:30 से 12 बजे तक आकाशवाणी केंद्र से होगा। जिला परियोजना समन्‍वयक ने बताया कि सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *