जिले में अब तक 424.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
हरमुद्दा
नीमच, 27 जुलाई। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 424.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 492 मि.मी. मनासा में 455.4 मि.मी. एवं जावद में 327 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 498 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 670 मि.मी. मनासा में 366 मि.मी. एवं जावद में 458 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 27 जुलाई 2019 को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घण्टों के दौरान औसत 51.7 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। नीमच में 60 मिमी. मनासा में 74.2 मि.मी. एवं जावद में 21 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई हैं।
खनिज विभाग की कार्यवाही से चार वाहन जप्त
नीमच, 27 जुलाई। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में जेएस भिडे खनिज अधिकारी के नेतृत्व में गजेन्द्रसिहं डावर खनिज निरीक्षक एवं टीम द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की सख्ती से रोकथाम करते हुए तहसील जावद एवं नीमच क्षैत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 4 खनिज मय वाहनों को जप्त किया है। खनिज मय वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी एवं सरवानिया महाराज में सुरक्षार्थ खड़े किए गए।
अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डार में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्रमांक- एमपी-44एबी-2616, एमपी 44- एम-3285, आर.जे.09 जीसी-1166, आर.जे.09 जीबी-9731 पत्थर गिटटी एवं रेत के ट्रेक्टर एवं टैलर जप्त किए गए है।