हरियाली अमावस्या पर वृहद पौधरोपण
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अगस्त। हरियाली अमावस्या पर विभिन्न शासकीय संस्थाओं, अशासकीय संस्थाओं, जनपद पंचायतों एवं समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत एक साथ लगभग 9930 पौधों का रोपण किया गया।
उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला स्तर पर एवं जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत अन्तर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों के परिसरों में न्यूनतम 25 फलदार/छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। पंचायत भवन/परिसर, सार्वजनिक स्थल, शासकीय भूमि, शासकीय शालाओं में न्यूनतम 30 पौधों का रोपण कार्य की कार्ययोजना तैयार कर ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत स्तर पर क्लस्टर प्रभारी एवं जनपद क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी बनाकर निर्देशित किया गया था।