खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा खराब वस्तुओं को करवाया नष्ट
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अगस्त। वर्षाकाल एवं आगामी त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सही कीमत पर खा़द्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए त्यौहारों से पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई सतत चल रही है।
खाद्य एवं औषधी की विभाग खाद्य एवं औषधी विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले एवं एसएस खत्री ने गुलाना के जगदम्बा रेस्टोरेंट से मावा और पनवाड़ी के किस्मत रेस्टोरेंट से मावा बर्फी के सेम्पल लिये। साथ ही गुलाना में होटल से खराब सामग्री नष्ट करवाई। शुजालपुर के अग्रवाल मिल्क एण्ड प्रोडक्ट्स से पनीर और घी के सेंपल लिए। सेम्पल को राज्य की खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे।