राष्ट्रपिता के चित्र को अनिवार्य रूप से लगाएं
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अगस्त। राष्ट्रीय महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों, भवनों, शासकीय निगम मंडलों एवं अर्द्धशासकीय, संस्थाओं के कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अनिवार्य रूप से चित्र लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों में शासकीय कार्यालयों, भवनों, शासकीय निगम मंडलों, अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कार्यालयों में अन्य महापुरूषों के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश प्रसारित किये गये थे। किन्तु कुछ शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य शासकीय भवनों में यह देखने में आया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र उन कार्यालयों में सम्मानपूर्वक सहज दृश्य स्थानों पर नहीं लगाए गये हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का वर्ष है। अतः उपयुक्त चित्र डायरेक्टर, फोटो डिवीजन, सूचना एवं प्रकाशन मंत्रालय, आकाशवाणी भवन नई दिल्ली से प्राप्त किया जा सकता है। सभी शासकीय विभागों को उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
शांति समिति की बैठक 05 अगस्त को
शाजापुर, 02 अगस्त। आगामी इदुज्जुहा, जन्माष्टमी एवं अन्य त्यौहार शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण मनाए जाने के लिए 05 अगस्त को शाम 5.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।