जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अब 7 अगस्त को
हरमुद्दा
शाजापुर, 04 अगस्त। इदुज्जुहा एवं जन्माष्टमी तथा अन्य त्यौहार शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अब 07 अगस्त को अपरान्ह 5.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक 05 अगस्त को रखी गई थी।
अब तक 573.1 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 04 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 573.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 742.4 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 604 मि.मी, शुजालपुर में 496 मि.मी., कालापीपल में 519 मि.मी. एवं गुलाना में 504 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। रविवार को प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 28.8 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 37 मि.मी., शुजालपुर में 9 मि.मी. एवं गुलाना में 6 मि.मी. इस प्रकार कुल 16.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। जबकि कालापीपल में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई।