नीमच में कलेक्टर ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

हरमुद्दा
नीमच 13 अगस्‍त। नीमच जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह परम्परांगत् गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -2 पर आयोजित होगा। जहां प्रात: 9 बजे मुख्‍य अतिथि कलेक्टर अजयसिंह गंगवार स्‍वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें। समारोह में राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं। कलेक्‍टर ने मंगलवार को शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पर परेड एवं सांस्‍कृति कार्यक्रमों के अंतिम पूर्वाभ्‍यास का जायजा लिया। इस मौके पर अपर कलेक्‍टर विनयक कुमार धोका एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

शासकीय कार्यालयों पर सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण
स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों, वन विभाग, शौर्यादल और नगर सेना, एन.सी.सी.जूनियर एंव एन.सी.सी.सीनियर] डिवीजन स्काउट एंव गाईड केडेट्स की टुकडी भी शामिल होगी।

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम
स्कूली बच्चों द्वारा राष्‍ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें और सामुहिक पी.टी.प्रदर्शन भी किया जाएगा। स्‍वतंत्रता दिवस पर विकासखण्‍ड पंचायत एवं ग्रामस्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी भी निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *