अतिवृष्टि एवं बाढ़ से संबंधित सावधानियां बरतने के निर्देश
हरमुद्दा
नीमच, 14 अगस्त। वर्तमान में प्रदेश में भारी वर्षा का दौर चल रहा है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी भारी वर्षा के संबंध में पूर्वानुमान जारी किया गया है। अतिवृष्टि के कारण जिलों में अनेक निचले इलाकों में पानी भर जाने तथा निचली बस्तियों के डूब में आने की आशंका बनी हुई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन के गृह सचिव ने सभी कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को अतिवृष्टि एवं बाढ़ से संबंधित सावधानियां बरतने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
अतिवृष्टि के कारण निचले स्तर के पुलों, रपटों पर पानी भरे होने की स्थिति में वाहनों के आवागमन से दुर्घटना होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थलों पर सावधानी एवं सर्तकता निश्चित रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जलाशयों एवं डेम भी पूर्ण भराव क्षमता पर होने से ऐसी संरचनाओं के संबंध में भी विशेष सावधानियां रखने के निर्देश दिए हैं।
अमानक बीज विक्रय प्रतिबंधित
नीमच, 14 अगस्त। उप संचालक कृषि एसएस चौहान ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बीज नियंत्रण आदेश के तहत मे.जय मिनेष कृषि सेवा केंद्र डाक बंगले के सामने मनासा के यहां से सिंजेन्टा इण्डिया लिमिटेड पूने द्वारा उत्पादित बीज मक्का एनके-30 के लाट नम्बर 14776494 का नमूना लिया गया था, जो जांच में अमानक पाया गया है। अत: उक्त लाट नम्बर के मक्का बीज के जिले में क्रय विक्रय परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंध लगा दिया गया है।