नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए स्टेंडिंग कमेटीकी हुई बैठक
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 अगस्त। नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। 21 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का निर्धारित केन्द्रों पर प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची पर 30 अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
दें सकते हैं आवेदन
बैठक में कलेक्टर डॉ. रावत ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति लेते हुए छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए जा सकते हैं।
प्रारूप मतदाता सूची तैयार
उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा ने बताया कि 2019 की प्रारूप मतदाता सूची तैयार है। इस मतदाता सूची पर दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्रों से संबंधित दलों के अभिकर्ताओं (बीएलए) के नाम जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। बीएलए भी निर्धारित केन्द्रों पर बैठक सकते हैं।
यह थे मौजूद
अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित सहित इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रदीप पाठक, भारतीय जनता पार्टी की ओर से शीतल भावसार, दिनेश शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, पार्षद महेन्द्र साकलिया, अजय दीक्षित, विलेश व्यास, नगरपरिषद मक्सी से लोकेन्द्र कसारे एवं राजकुमार धार्वे मौजूद थे।