रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को बंदियों से मुलाकात करने की सुविधा
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 अगस्त। जिला जेल शाजापुर में परिरुद्ध बंदियों को 15 अगस्त रक्षाबंधन के पर्व पर बहनो से मिलने एवं रक्षासूत्र बांधने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी। जेल उप अधीक्षक गोपाल सिंह गौतम ने बताया कि जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों की केवल बहनों एवं उनके साथ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर विशेष मुलाकात की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा प्रातः 8.00 बजे से 3.00 बजे तक दी जाएगी। बहनों को राखी हेतु 250 ग्राम मिठाई, फूटा हुआ नारियल तथा कंकु चांवल, जेल द्वारा प्रदान की गई थाली सहित जेल के अंदर 15 मिनिट के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
चालू वर्षाकाल में अब तक 743.5 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 14 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 743.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 473.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 988.3 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 825 मि.मी, शुजालपुर में 616 मि.मी., कालापीपल में 621 मि.मी. एवं गुलाना में 667 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में बुधवार प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 54 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 55 मि.मी., शुजालपुर में 5 मि.मी., कालापीपल में 18 मि.मी. एवं गुलाना में 60 मि.मी. इस प्रकार कुल 38.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।