वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्वतंत्रता दिवस: मंत्री श्री कराड़ा ने किया ध्वजारोहण, हर्ष-उल्लास के साथ जिले में मनाया स्वतंत्रता दिवस -

स्वतंत्रता दिवस: मंत्री श्री कराड़ा ने किया ध्वजारोहण, हर्ष-उल्लास के साथ जिले में मनाया स्वतंत्रता दिवस

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित हुए मुख्य समारोह में प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Screenshot_2019-08-15-13-29-40-604_com.google.android.gm

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।

Screenshot_2019-08-15-13-29-09-686_com.google.android.gm

मुख्य अतिथि ने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़कर परेड में शामिल सभी कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। अनवरत वर्षा होने के कारण समारोह को संक्षिप्त किया गया था।

पुरस्कारों का वितरण

Screenshot_2019-08-15-13-35-19-067_com.google.android.gm

 

मुख्य अतिथि मंत्री श्री कराड़ा ने समारोह में उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन तथा प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। विगत दिनों खोकराकलां में आई बाढ़ में त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाढ़ प्रभावितों को बचाने का कार्य करने पर नगर सेना कमाण्डेंट विक्रमसिंह मालवीय को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए समूह ‘अ‘ में प्रथम पुरस्कार नगर सेना बल प्लाटून कमाण्डर नमृता सरावत, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल प्लाटून कमाण्डर उपनिरीक्षक सीमा परिहार तथा तृतीय पुरस्कार विशेष सुरक्षा बल 15वी वाहिनीं प्लाटून कमाण्डर उपनिरीक्षक श्री आकाश सिंह चौहान को दिया गया। इसी प्रकार समूह ‘ब’ में एनसीसी सीनियर (छात्र) प्लाटून कमाण्डर शुभम पाटीदार को प्रथम, एनसीसी जूनियर (छात्रा) प्लाटून कमाण्डर सुशीला गामी को द्वितीय तथा एनसीसी जूनियर (छात्र) प्लाटून कमाण्डर राहुल नायक को तृतीय पुरस्कार दिया गया। समूह ‘‘स‘‘ में प्रथम पुरस्कार जूनियर रेडक्रास (छात्र) प्लाटून कमाण्डर रोहित चौहान, द्वितीय पुरस्कार स्काउट दल क्रमांक दो प्लाटून कमाण्डर जयेश पाटीदार तथा तृतीय पुरस्कार जूनियर रेडक्रास (छात्र) प्लाटून कमाण्डर शोएब खान को दिया गया। विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री गौरव दुबे को भी इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। इसी तरह समारोह में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन शिक्षक हेमंत दुबे ने किया।

कलेक्टर कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

Screenshot_2019-08-15-13-28-07-066_com.google.android.gm

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, जिला योजना अधिकारी संतोष पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *