स्वतंत्रता दिवस पर सांपखेड़ा में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोज
हरमुद्दा
शाजापुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सांपखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूराम कुण्डला, ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, बीआरसी डॉ. नौशाद अहमद कुरैशी तथा अन्य अतिथियों एवं पालकों ने विशेष मध्याह्न भोजन ग्रहण किया।
अब तक 863.5 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 15 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 863.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 473.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 1071.3 मि.मी हुई।
इसी तरह मो. बड़ोदिया में 910 मि.मी, शुजालपुर में 756 मि.मी., कालापीपल में 784 मि.मी. एवं गुलाना में 796 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में आज प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 83 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 85 मि.मी., शुजालपुर में 140 मि.मी., कालापीपल में 163 मि.मी. एवं गुलाना में 129 मि.मी. इस प्रकार कुल 120 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।