वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धूमधाम से मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 188 वीं जयंती -

धूमधाम से मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 188 वीं जयंती

1 min read

हरमुद्दा
मक्सी, 16 अगस्त। लोधी समाज द्वारा क्रांति की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 188 वीं जयंती 16 अगस्त शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। उत्सव के तहत विशाल चल समारोह सुबह लोधी धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो कि एबी रोड से नई आबादी, मक्सी बस स्टैंड, नया बाजार होते हुए गंगा घाट से वापस लोधी धर्मशाला पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।

समारोह में हुआ स्वागत व सम्मान

चल समारोह के दौरान हिंदू उत्सव समिति द्वारा समाज के अध्यक्ष का साफा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। रानी की प्रतिमा को घोड़ा बग्गी रथ में सजाएं गया। इसके साथ ही गाजेबाजो के साथ चल समारोह निकला जिसका विभिन्न सामाजिक मंचों संगठनों द्वारा नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक नंदिनी सरस्वती गुरु राजेश दास महाराज, जिलाध्यक्ष चन्दरसिंह लोधी, प्रदेश महासचिव बाबूसिंह केरवाल, जिला महासचिव राधेश्याम देवड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिश्रीलाल लोधी, भाजपा मंडल महामंत्री मोर सिंह लोधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर केशरसिंह चौधरी, युवा लोधी निर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, ट्रेलर समिति के सासचिव चंदन कोठारी, विमल बड़े, दिलीप आरोल, कोषाध्यक्ष अंतर सिंह देवड़ा (मास्टर), प्रेम पटवारी, समिति के सचिव अरुण सैनी, कैलाश ठेकेदार लाखन लोधी, मदन कोठारी, देवीसिंह लोधी, खुमान टेलर, दीपू लोधी, रवि लोधी, कनासिया पत्रकार बाबू कोठारी, किशोर कोठारी, दशरथ भदोरिया, कैलाश कोठारी, सुरेंद्र भदोरिया, दीपक लोधी, मुकेश लोधी, महेश हार्डवेयर, डॉ. योगेंद्र सिंह लोधी, मिश्रीलाल लोधी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *