आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर अवैध नियुक्ति की शिकायत के बाद करवाई नहीं, जनसुनवाई में आए 66 आवेदन
हरमुद्दा
रतलाम 20 अगस्त। जनसुनवाई में ललिताबाई निवासी मउडीपाड़ा तहसील बाजना द्वारा आवेदन दिया गया कि गांव में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर अवैध नियुक्ति कर दी गई थी। आवेदिका द्वारा आपत्ति प्रस्तुत करने पर उक्त नियुक्ति निरस्त की गई थी परंतु परियोजना अधिकारी बाजना द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया है। जिला महिला बाल विकास विभाग को कार्रवाई हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में 66 आवेदन आए, जिनके निराकरण के निर्देश विभागों को दिए। कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 66 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबद्ध विभागों को जारी किए गए।
वृद्धावस्था पेंशन बंद
रतलाम तहसील के ग्राम रेन की जमुनाबाई ने आवेदन दिया कि उसको मिल रही वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई है। इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश जारी किए गए। रतलाम की ग्राम बीड़पाड़ा के हकरा खराड़ी ने आवेदन दिया कि उनको 3 साल से उचित मूल्य दुकान से सामान नहीं मिल रहा है, वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिल रही है। आवेदन संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया गया। ग्राम कांडरवासा के अंबाराम धाकड़ ने आवेदन में बताया कि किसान कल्याण योजना में उसका विद्युत मोटर का आवेदन स्वीकृत हुआ था, इसमें डीलर के खाते में अनुदान राशि जमा भी हो गई परंतु उसको डीलर द्वारा अनुदान राशि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। आवेदन संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।