भावनात्मक एकता की प्रतिज्ञा लेकर प्रतिभागी शामिल हुए सद्भावना दौड़ में, कलेक्टर, एसपी ने भी लगाई दौड़

हरमुद्दा
शाजापुर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। भावनात्मक एकता की प्रतिज्ञा लेकर प्रतिभागी सद्भावना दौड़ में शामिल हुए। कलेक्टर और एसपी ने भी दौड़ लगाई।

यह हुए शामिल

Screenshot_2019-08-20-18-39-46-615_com.google.android.gm
जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, समाजसेवी आशुतोष शर्मा, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े, श्रम पदाधिकारी रजक, खाद्य आपूर्ति अधिकारी केएल सुमन तथा छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई

Screenshot_2019-08-20-18-39-26-963_com.google.android.gm
प्रतिभागियों को कलेक्टर डॉ. रावत ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई।

और लगाई दौड़
सद्भावना दौड़ स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नई सड़क, नागनागनी रोड, सोमवारिया होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। कलेक्टर व एसपी के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी दौड़ लगाई।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले हुए पुरस्कृत
सद्भावना दौड़ में शामिल प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सद्भावना दौड़ में पुरुष वर्ग में बलराम ने प्रथम, रोहित कुशवाह ने द्वितीय तथा देवेंद्र कदम ने तृतीय स्थान हांसिल किया। इसी तरह महिला वर्ग में प्रांजल दीक्षित ने प्रथम, ऋतू पाटीदार ने द्वितीय तथा सपना प्रजापति ने तृतीय स्थान हांसिल
किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *