सदभावना दिवस पर कलेक्टर ने शपथ दिलाई, हुई दौड़, किया पुरस्कृत

हरमुद्दा
रतलाम 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम में भी शपथ दिलाई गई। सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया। अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। समापन स्थल पर विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सदभावना की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई। एडीएम जमुना भिड़े, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिले में अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई।

Screenshot_2019-08-20-20-00-40-251_com.google.android.gm

सदभावना दौड़ का आयोजन

Screenshot_2019-08-20-20-03-12-647_com.google.android.gm

सदभावना दिवस के अवसर पर सदभावना दौड़ भी आयोजित की गई। दौड़ को पारस सकलेचा तथा एडीएम शजमुना भिड़े ने हरी झंडी दिखाई। पौधा रोपण भी किया गया। सदभावना दौड़ कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से आरम्भ होकर नेहरु स्टेडियम पर समाप्त हुई।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

Screenshot_2019-08-20-20-02-44-827_com.google.android.gm

समापन स्थल पर सदभावना दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। खेल विभाग द्वारा दिए गए इस पुरस्कार के तहत बालक वर्ग में प्रथम आशीष पवार, द्वितीय तरुणसिंह पवार, तृतीय सुनील गुर्जर रहे। बालिका वर्ग में प्रथम तेजस्वी प्रजापति, द्वितीय प्रिया कुशवाह तथा तृतीय गुरप्रीत कोर रही।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-08-20-20-03-47-766_com.google.android.gm

आयोजन में एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, सीएसपी हेमंत चौहान के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरदानी, प्राचार्य संजय वाते, डॉ. धीरेंद्र खेरवाल, गोपाल खराड़ी, राम, लक्ष्मणसिंह राठौर, अमानत खान, दीपक पुरोहित, अजय मालाकार, पुनीत गुप्ता, मुकुल जॉय बेंजामिन सहित अन्य उपस्थित थे। संचालन आरसी तिवारी ने किया।

दिया सक्रिय सहयोग

कार्यक्रम में जितेंद्र धूलिया, तिलक दवे, अमित राजपूत, निर्मला डामोर, राशिद खान, दुर्गाशंकर मोयल, शाहिद हुसैन, दुर्गा डामोर, प्रीति चरपोटा, विजया सोलंकी, ममतासिंह, सुनील राठौड़ आदि ने सतत सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *