सड़े-गले फल तथा बासी खाद्य सामग्री करवाई नष्ट
हरमुद्दा
रतलाम, 20 अगस्त। खाद्य एवं ओषधि प्रशासन के अमले द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जांच कार्रवाई करते हुए सड़े-गले फल तथा एक्सपायरी कोलड्रिंक्स नष्ट करवाया गया। दल ने मंगलवार को कोमल नगर क्षेत्र में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट, मीत बेकरी बस स्टैंड, श्रीनाथ रेस्टोरेंट बस स्टैंड तथा गुरुकृपा रेस्टोरेंट बस स्टैंड का निरीक्षण कर एक्सपायरी डेट की कोलड्रिंक्स, बासी पोहा, कचोरी, समोसे आदि को नष्ट करवाया गया। महू रोड बस स्टैंड पर फ्रूट्स ठेलागाड़ियों पर जाकर जांच की गई । इस दौरान सड़े-गले फल नष्ट करवाए गए। दल में यशवंत शर्मा, ज्योति बघेल, प्रीति मनडोरिया शामिल थे।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अगला कैंप आलोट में 28 अगस्त को
रतलाम 20 अगस्त। “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का अगला कैंप आगामी 28 अगस्त को आलोट विकासखंड में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कृषि उपज मंडी परिसर आलोट में दोपहर 2:00 बजे से कैंप आयोजित होगा। इसके पूर्व चयनित ग्राम में अधिकारी समस्याओं का निराकरण करेंगे, जनसामान्य से रूबरू होंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर को पिपलौदा, 25 को रतलाम, 11 अक्टूबर को बाजना, 31 को जावरा में कैंप आयोजित होगा।