निलंबित करने की मांग को लेकर कांग्रेस आई टी सेल ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कलेक्टर ने खेल अधिकारी को दिया शोकॉज नोटिस
हरमुद्दा
रतलाम, 20 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर कांग्रेस आईटी सेल ने कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन सौंपा। मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने खेल अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी किया है।आई टी सेल के अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पूरे देश में मनाया गया, वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी मध्य प्रदेश के सभी जिलों में राजीव गांधी के जन्मदिन पर एक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, लेकिन रतलाम विभाग के खेल अधिकारी मुकुल बेंजामिन भाजपा की मानसिकता के हैं। उन्होंने इस आयोजन को फ्लाप करने के लिए न तो कोई सरकारी प्रेस नोट जारी कर मीडिया को सूचना दी गई और न ही कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को खेल विभाग के अधिकारी की तरफ से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। खेल अधिकारी के इस प्रकार के रवैए से प्रदेश सरकार के खिलाफ दुर्भावना को प्रेषित करता है। विभाग के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रहे हैं। आईटी सेल के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर श्री बेंजामिन को निलंबित करने की मांग की है।
यह थे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता यास्मीन शेरानी, वसीम अली शैरानी, सौरभ अग्रवाल, दीपू सरदार, तनवीर खान, एरिक जॉर्ज, समीर शैरानी सहित अन्य मौजूद थे।
जिला खेल अधिकारी को शोकॉज नोटिस
20 अगस्त को सद्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम का व्यवस्थित प्रचार-प्रसार नहीं करने एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय को सूचित नहीं करने पर कलेक्टर चौहान द्वारा जिला खेल अधिकारी मुकुल बेंजामिन को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।