अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल करें शुरू : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कार्य तत्काल शुरू करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को दिए।
उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में अधिकांश किसानों द्वारा अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की शिकायत की गई है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों से कहा है कि धैर्य रखें, सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं और पालन भी शुरू हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर एवं शाजापुर में सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को सर्वे कराकर 7 दिवस में ग्रामवार रिपोर्ट प्रस्तुत करेे।