…और फिर बच गए एक बार फिर वे, पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के चलते जिला पंचायत की बैठक टली
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अगस्त। कहते हैं “जिसका कोई नहीं, उसका ऊपर वाला” होता है। यह कहावत आज चरितार्थ हो गई। बुधवार को होने वाली जिला पंचायत की बैठक टल गई। वजह थी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन। खास बात यह है कि कुछ सदस्य ने तो 21 अगस्त को बैठक न हो इसके लिए वे दांव पेंच लगाने शुरू कर दिए थे, उसमें तो सफलता तो नहीं मिली लेकिन बाबूलाल जी ने उनकी मंशा को जरूर कामयाब कर दिया। डाट खाने वाले अधिकारी भी खुशहाल हो गए हैं, चलो कुछ माह और टेंशन नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि बुधवार को होने वाली जिला पंचायत की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए जाने थे, लेकिन वह अगली बैठक के लिए टल गया है। वहीं पुराने मुद्दों के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करना था। फिलहाल सदस्यों के सारे मंसूबों पर पानी फिर गया है।
तब भी कुछ नहीं हुआ
उल्लेखनीय है कि 5 मार्च 2019 को भी जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हुई थी लेकिन उस बैठक में भी कोई सकारात्मक परिणाम इसलिए नहीं निकल पाए क्योंकि जिला पंचायत के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा बैठक में अनुपस्थित थे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष भी पिण्डोला करके चले गए थे। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा ने बैठक ली थी। इस बैठक में भी हर बार की तरह अधिकारी वर्ग आधी अधूरी जानकारी लेकर बैठक में आए थे।
वे तो हो गए सफल
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक नहीं चाहने वाले सदस्य आखिरकार सफल जरूर हो गए। अब उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। वे मन ही मन यही बात बोल रहे हैं जिनका कोई नहीं होता उनका ऊपर वाला होता है।
नए अधिकारियों से होनी थी मुलाकात
बुधवार को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में नए सीईओ संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त सीईओ निशि बाला सिंह सहित अन्य विभागों के नए-नए अधिकारियों से मुलाकात भी होना थी। कुछ सदस्य उनसे मेलजोल बढ़ाने को लालायित थे, उनकी मंशा पर फिलहाल तो पानी फिर गया और मुलाकात अगली बैठक के लिए टल गई।
अभी तारीख तय नहीं हुई
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है। वह बाद में घोषित की जाएगी।
▪ संदीप केरकेट्टा, सीईओ, जिला पंचायत, रतलाम