कक्षा 5 व 8 में होगा त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन
हरमुद्दा
नीमच, 22 अगस्त। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सत्र 2019-20 से कक्षा 5 एवं 8 के छात्रों की परीक्षाएं पूर्व वर्षों की भांति बोर्ड पेटर्न पर होगी। जिसके तहत वर्ष के प्रथम त्रैमास में सभी बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत लिखित और मौखिक मिलाकर 30 अंक निर्धारित होंगे।
त्रैमासिक परीक्षा हेतु सितम्बर तक का पाठ्यक्रम समाहित होगा। यह त्रैमासिक परीक्षा सितम्बर 2019 के अंतिम सप्ताह में होगी, जिसका टाईम टेबल पृथक से जारी किया जाएगा।
प्रश्न पत्र के प्रारुप राज्य शिक्षा कैन्द्र से प्राप्त होंगे। तत्पश्चात जिले स्तर से प्रश्न पत्र तैयार कर सभी विद्यालयों को सीलबंद लिफाफे में उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था शाला स्तर पर प्रधानाध्यापक द्वारा की जाएगी। परीक्षा के तत्काल बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाएगा। मॉनिटरिंग के समय अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त होती है, तो संबंधित शिक्षक उत्तरदायी होगें। उत्तर पुस्तिकाओं की जॉंच शालास्तर पर संबंधित शिक्षक द्वारा की जाएगी तथा प्राप्तांक व ग्रेड मूल्यांकन पत्रक में अंकित किए जाएंगे। कक्षा 5 व 8 के परीक्षा आयोजन में यदि किसी प्रधानाध्यापक को संशय हो, तो वे जिला अकादमिक समन्वयक के.एम.सोलंकी एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र नीमच से सम्पर्क कर सकते हैं।
जावद के ग्राम मोरवन में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर 30 को
नीमच, 22 अगस्त। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के आदेशानुसार नीमच जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मोरवन में 24 अगस्त को प्रस्तावित ग्राम भ्रमण व शिविर अब 30 अगस्त को होगा।