रेती के तीन डम्बर जप्त
हरमुद्दा
नीमच, 22 अगस्त। गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की सख्ती से रोकथाम के तहत तहसील नीमच क्षैत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 3 खनिज मय वाहनों को जप्त कर, उक्त खनिज मय वाहनों को पुलिस थाना बघाना में सुरक्षार्थ खडे किए गए। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में जेएस भिडे खनि अधिकारी के नेतृत्व में गजेन्द्रसिहं डावर खनि निरीक्षक एवं टीम द्वारा अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डार में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्रमांक- आर.जे.09 जीसी-9832, आर.जे.09 जीए-9832, आर.जे.09 जीसी-1286 रेत के डम्बर जप्त किए गए है।
मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण
नीमच, 22 अगस्त। जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा 30 सितम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता एंव वितरण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कृषक संगोष्ठी तथा कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कृषकों से जीवंत परिचर्चा के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अनुशंसाओं के आधार पर संतुलित पोषक तत्वों के उपयोग, मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कृषि एवं उद्यानिकी फसलों में उपयोगिता, कमी के लक्षण एवं निदान, मृदा नमूना एकत्रीकरण प्रक्रिया व मृदा परीक्षण, मृदा उर्वरता में जैविक कार्बन का महत्व तथा मृदा उर्वरता मानचित्र की उपयोगिता के साथ ही खेती किसानी की तकनीकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित निराकरण आदि विषयों पर जानकारी दी जाकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है।