सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संपरीक्षा समिति होगी गठित
हरमुद्दा
नीमच 24 अगस्त। मनरेगा के अन्तर्गत एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक की अवधि में सम्पन्न कार्यो की सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संपरीक्षा समिति (GSS) का गठन जनपद पंचायत जावद की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर किया जाएगा।
ग्राम संपरीक्षा समिति का गठन- ग्राम पंचायत के अधीन सभी ग्रामों के प्रतिनिधित्व वाली 7 से 9 सदस्सीय ग्राम संपरीक्षा समिति का गठन ग्राम सभा में किया जाएगा। जिसमें नरेगा के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक दिवस कार्य करने वाले परिवार के सदस्य, महिला एंव अनुसूचिजाति, जनजाति के सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। ग्राम संपरीक्षा समिति (GSS) बहुमत के आधार पर एक सदस्य को अध्यक्ष तथा प्रतिवेदन लेखन के लिए शिक्षित सदस्य को सचिव के रूप चिन्हांकित करेगी। समिति का कार्यकाल एक सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के लिए रहेगा। आगामी सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के लिए पुर्नगठन ग्राम सभा से किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्त ने बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर जल शक्ति अभियान के लिए विशेष ग्राम सभाओं के अन्तर्गत होने वाली ग्राम सभा में किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है।