हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से गैर संचारी रोगों की होगी जाँच व उपचार
हरमुद्दा
नीमच, 24 अगस्त। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों के रोकथाम और उपचार के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाए दी जाएगी। यह कार्य विशेष अभियान के रूप में सितम्बर- अक्टूबर माह में चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और चिह्नित उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर असंचारी रोगों की पहचान कर उपचार मुहय्या कराया जाएगा।
गैर संचारी रोगों के कारण हुई मृत्यु में बढोतरी
आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आरोग्यम के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले कुछ दशकों में उच्च रक्तचाप, हृदय रोगए मधुमेह और कैंसर जैसे चार प्रमुख गैर संचारी रोगों के कारण मृत्यु में बढोतरी हुई है। समुदाय स्तर पर इन रोगों की प्रारम्भिक जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जाना है। प्राथमिक स्वस्थ केन्द्रों पर एम.बी.बी.एस. चिकित्सक द्वारा सेवाए दी जाएगी। चिह्नित क्षेत्रो के 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगो की जाँच व उपचार किया जाएगा।
यह केंद्र है शामिल
पाल्सोड़ा, बोर्दिया कला, चिताखेडा, बिसल्वास कला, कंजार्डा, पड़दा, कुकड़ेश्वर, महागढ़, लासुर, सरवानिया महाराज डिकेन, रतनगढ़, जाट, कद्वासा, झांतला, अथवा कलां, कांकरिया तलाई एनयागावं और अठाना कुल 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आरोग्यम में शामिल किया गया है। साथ ही 22 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी स्वास्थ्य सेवाएं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के माध्यम से दी जाएगी।
पी.सी.पी.एन.डी.डी. समिति की बैठक 26 को
नीमच 24 अगस्त। गर्भधारण पूर्व और प्रसव तकनीक(लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 एवं नियम 1966 के नवीन पंजीयन के नवीनीकरण एवं जिले में सभी पंजीकृत केंद्रों का निरीक्षण, जिला सलाहाकार समिति की बैठक अधिनियम एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले केंद्रों के विरूद्ध पंजीयन के निलंबन आदि निरस्तिकरण एवं न्यायालय में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही तथा अधिनियम एवं नियमों के संबंध में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। उक्त के संबंध में आवश्यक बैठक 26 अगस्त को शाम 5 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।