जिले के नागरिक प्रगणकों को सही-सही जानकारी दें: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 2 सितंबर। 7 वीं आर्थिक गणना-2019 का कार्य नीमच जिले में सितम्बर व अक्टूबर में किया जाएगा। जिले की भोगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाईल एप्लीकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रों (कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी) द्वारा नियुक्त किए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों द्वारा एकत्रित एवं सत्यापित की जाएगी। इसलिए सभी नागरिकों, उद्यमियों, संघों आदि से अनुरोध किया है, कि वे उन्हें सही-सही जानकारी प्रदान करें।
यह बात आमजन से कलेक्टर अजय सिंह गंगवार ने कही। कलेक्टर ने बताया, कि आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगी। एकत्रित की गई जानकारी आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निती निर्माण में बहुत सहयोगी होगी और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगी। प्रदाय की गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों, उद्यमियों, संघों आदि से अनुरोध किया है, कि वे 7 वीं आर्थिक गणना-2019 के लिए सही-सही जानकारी प्रदान करें, ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके ।