प्रधानमंत्री आवास के लिए जनसुनवाई में आवेदन ना करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 3 सितंबर। प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदक जनसुनवाई में आकर आवेदन ना दें। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित निकाय में आवेदन करें। इसी तरह बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन लोक सेवा केन्द्रों में जमा करवाएं। इसी तरह ग्रामीण क्षैत्र में अतिक्रमण, रास्ता विवाद या अन्य राजस्व संबंधी विवादों का निराकरण गांव में प्रत्येक मंगलवार को उपस्थित पटवारी के माध्यम से करवाएं।
यह बात कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवदेकों से रूबरू होते हुए कही। मंगलवार को गांव में उपस्थित पटवारी द्वारा विवाद का निराकरण नहीं करने की स्थिति में जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।