मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार योजना के चेक वितरित
हरमुद्दा
शाजापुर, 6 सितंबर। कृषि उपज मण्डी समिति शाजापुर द्वारा मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल-तुलावटी सहायता योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार योजना में पात्र हितग्राहियों के पुत्र-पुत्रियों को स्वीकृत सहायता राशि के चेक गत दिवस वितरित किए गए।हितग्रिहियों में एहसान अहमद पिता जमील को 1700 रुपए, सीताराम पिता पर्वत को 1600 रुपए, हाफिज खॉ पिता छोटे खॉ को 1200 रुपए, आहद बैग पिता सउद खॉ को 1700 रुपए, हनीफ खॉ पिता अल्हाबक्श को 2400 रुपए, शिवनारायण पिता जगन्नाथ को 2200 रुपए, आत्माराम पिता बालुजी को 2400 रुपए, मुकेश पिता घीसूलाल को 2200 रुपए, पवन भिलाला पिता प्रहलादसिंह को 2900 रुपए, गोपाल पिता रूगनाथ को 2000 रूपये, संतोष पिता रामसिंह को 2200 रुपए, राजेन्द्र पिता माधौसिंह को 1800 रुपए तथा दिनेश पिता रामगोपाल राठौर को 2500 रुपए इस प्रकार कुल 26 हजार 800 रुपए के चेक वितरित किये गये हैं।
राष्ट्रीय उद्यमशीलता पुरस्कार-2019 के लिए 10 सितंबर तक होगा नामांकन
शाजापुर, 6 सितंबर। भारत शासन, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा जिले में उद्यमशीलता के उपर्युक्त मापदंड के उत्कृष्ट उद्यमियों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये समर्पित संगठनों और मार्गदर्शकों से स्व-नामांकन करने का आग्रह किया गया है। नामांकन आगामी 10 सितंबर 2019 तक इस वेबसाइट पर किया जा सकता है।