विश्व आत्महत्या निषेध दिवस 10 सितंबर को, होंगे आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 9 सितंबर। विश्व आत्महत्या निषेध दिवस 10 सितंबर के अवसर पर शालाओं एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी, बैठक, चर्चाएं, जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मनोवैज्ञानिक अथवा विशेषज्ञों के व्याख्यानों के आयोजन आदि आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने दिए हैं।कलेक्टर डॉ. रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा शालाओं एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के दौरान नागरिकों को आत्महत्या के रोकथाम तथा इस प्रवृत्ति से उबरने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। इस बारे में लोगों को जागरूक करने तथा इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंदकों के सहयोग से चयनित सूची के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के तहत गतिविधियां कार्यक्रम 10 से 15 सितंबर के बीच किए जाएं।