अपात्रों के नाम हटाने की कार्रवाई में लाएं तेजी : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 9 सितंबर। नगरीय निकायों के नगरपालिका अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत ने संबल योजना के हितग्राहियों की जांच कर अपात्रों के नाम हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं पात्रता पर्ची से खाद्यान्न प्राप्त करने वालों की जांच कर अपात्रों के नाम हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपात्रों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर शासकीय धन का दुरूपयोग किया जा रहा है।
शासकीय भवनों में लगेगी आंगनवाडियां
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन को दिए कि जिले में किराए के भवनों में लगने वाली आंगनवाड़ियों को शासकीय भवनों में लगाने के लिए कार्यवाही शुरू करें। इसके लिए आसपास के शासकीय भवनों को तलाश करें जिसमें आंगनवाड़ी लगाने लायक जगह हो।
सेल्समैन नियुक्त करें शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर
इसी तरह उन्होंने सहकारिता एवं खाद्य तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक दुकान एक सेल्समैन के नियम का पालन करते हुए प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए सेल्समैन नियुक्त करें। जहां सेल्समैन नहीं हो, वहां कि दुकान का संचालन स्वसहायता समूहों से कराएं।